देहरादून : विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश समेत देहरादून जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग से जारी गाइडलाइन के अनुसार पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी और मैदानों में हुई बारिश के बाद शीतलहर चल सकती है। इसको देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। इसको देखते हुए 14 दिसंबर को भी जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। जिला सूचनाधिकार ने स्कूलों में छुट्टी की जानकारी दी है।
मौसम अलर्ट : देहरादून में भी शीतलहर के चलते स्कूलों की छुट्टी
