Big NewsDehradun

मौसम अलर्ट : ठंड ने तोड़े सारे रिकार्ड, फिर से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

breaking uttrakhand newsदेहरादूनर :  पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार गिरता जा रहा है। बर्फबारी के बाद लगातार पड़ रहे पाले और कोहरे के कारण ठंड बढ़ती जा रही है। पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी कुल्फी जमा देने वाली ठंड हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखकर नहीं लगता कि फिलहाल ठंड का कहर थमने वाला है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। कई पहाड़ी जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मैदानी क्षेत्रों में भी कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ी इलाकों में पाला बढ़ने के आसार हैं। अधिक ऊंचाई वाले कई पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे है।

31 दिसंबर से बारिश शुरू होने का अनुमान है। नए साल के पहले दो दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सभी क्षेत्रों में आधा से डेढ़ फीट तक बर्फ जमी रह सकती है। एक और दो जनवरी को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

Back to top button