HaridwarBig News

हरिद्वार में लगा कांवड़ियों का तांता, 80 लाख शिवभक्तों ने भरा गंगाजल, तस्वीरों में देखें आस्था का सैलाब

साल 2024 में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है. सातवें दिन 80 लाख से अधिक कांवड़ियों ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा जल भरा.

haridwar news

रविवार को भी गंगा घाटों से शिवभक्तों की तस्वीरें सामने आई. जिसमें श्रद्धालु हर-हर गंगे की डुबकी लगाते नजर आए. बता दें बीते शनिवार को 30 लाख से अधिक कांवड़िये गंगाजल भर बम-बम भोले के जयकारे लगाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

haridwar news

हरिद्वार में कांवड़ मेले में रोजाना लाखों शिवभक्त गंगाजल भरने के लिए पहुंच रहे हैं। पहले दिन 2.30 लाख से भी अधिक कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था. वहीं दूसरे दिन ये संख्या चार लाख पहुंच गई. दिन पर दिन हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है.

haridwar news

कांवड़ियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार के एसएसपी उच्च अधिकारीयों के साथ शनिवार रात व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए फील्ड पर उतरे.

haridwar news

एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ वाल्मीकि चौक से हर की पैड़ी तक कई किलोमीटर लंबे मार्ग का पैदल भ्रमण किया. इसके साथ ही मार्ग में ड्यूटी कर रहे कर्मियों से भी बातचीत कर उनकी परेशानी जानी.

haridwar news

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button