Dehradunhighlight

उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट

Badrinath

देहरादून : उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश से नुकसान पहुंचा। कई जिलों में कई जगहों पर सड़कें बंद है। यात्रा अवरुद्ध हो रखी है। कई यात्री रास्ते में फंसे हैं। वहीं पहाड़ी जिलों समेत मैदानी जिलों में भी लोगों पर बारिश का कहर बरप रहा है। लेकिन अभी इससे राहत मिलने का आसार कम है। जी हां मौसम केंद्र ने बुलेटिन जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। इसी के साक मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह आशंका जताई है कि प्रदेश के कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।

Back to top button