ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर(Jr NTR) की फिल्म ‘वॉर 2′(War 2) के लिए फैंस काफी उत्साहित है। फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते है। हाल ही में जूनियर एनटीआर का फिल्म से लुक लीक हुआ था। ऐसे में अब ऋतिक रोशन का भी ‘वॉर 2 से लुक लीक हो गया है। जो शूटिंग के सेट से सामने आया है।
War 2 से ऋतिक और एनटीआर का लुक हुआ लीक
बता दें की इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। ऐसे में फिल्म की शूटिंग से दोनों का लुक लीक हो गया है । जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही है। पहली फोटो में देखा जा सकता है की व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट में एक्टर ऋतिक रोशन है। तो वहीं जूनियर एनटीआर ग्रे टी-शर्ट और पैंट में नज़र आ रहे हैं। हालांकि, इस फोटो में उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है
कब रिलीज होगी War 2
इस फिल्म में ऋतिक रोशन हीरो की भूमिका निभा रहे है। तो वहीं, जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में नज़र आएंगे। ऐसे में दोनों सुपरस्टार के बीच जंग काफी दिलचस्प होने वाली है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी अभिनय करती नज़र आएंगी। फिल्म को डायरेक्ट अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म 2025 में स्वतंत्रता दिवस के समय दस्तक देगी।