सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तर प्रदेश की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। ये वीडियो वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की हैं। इस वीडियो में लोग मंदिर में दीवार से निकलने वाला पानी को ठाकुर जी के पैरों से निकला हुआ पानी समझकर पीते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग चरणामृत समझकर पी रहे इस पानी को एसी से निकलने वाला वेस्ट पानी बता रहे है। सोशल मीडिया पर इस पानी को लेकर अनेकों दावे किए जा रहे हैं। जिससे ये वीडियो चर्चा का विषय बन गई। ऐसे में अब मंदिर के सेवायत ने इस बात की पूरी सच्चाई बताई है।
सोशल मीडिया पर बांके बिहारी का वीडियो वायरल (Banke Bihari Mandir Video Viral)
सोशल मीडिया पर बांके बिहारी परिसर के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे श्रद्धालु मंदिर की बाहरी दीवार में बने हाथी की मूर्ति से निकल रहे पानी को पी रहे हैं। कुछ लोग तो प्लास्टिक के गिलास में भी पानी को भरकर पी रहे हैं। लोग इस पानी को चरणामृत समझकर पी रहे हैं।
इस वीडियो को बना रहा व्यक्ति कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि ये ठाकुर जी के चरणों का पानी नहीं है बल्कि एसी का पानी है। आगे शख्स बताता है कि इस बात का खंडन मंदिर के पुजारी भी कर चुके है कि ये जो जल आ रहा है वो चरणामृत नहीं है। कई सारे लोग इसे ठाकुर जी के चरणों का पानी समझकर पीते है। कृपया ऐसा ना करें।
चरणामृत समझकर एसी का पानी पी रहे लोग
सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो गया। हाल ही में इस वीडियो को एक्स पर @BroominsKaBaap ने पोस्ट किया है। हालांकि ये वीडियो कब का है इसी पुष्टी अभी फिलहाल नहीं हुई है। वीडियो में केप्शन लिखा है कि 100% शिक्षा की जरूरत है। लोग एसी के इस पानी को भगवान के पैरों से निकला चरणामृत समझकर पी रहे हैं। इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा हैं। साथ ही लोग इस पर अपनी प्रतिकियाएं भी दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे अंधभक्ति कहा तो वहीं कुछ ने इसे दुखद कहा। इस वीडियो में इस पानी को एसी का वेस्ट पानी बताया गया है। हालांकि मंदिर के सेवायत ने इस बात का खंडन किया है।
एसी का पानी नहीं बल्कि है ये…
मंदिर के सेवायत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये आम जल नहीं है। जब बांके बिहारी को स्नान कराया जाता है। गर्भ ग्रह की साफ-सफाई के दौरान इस नाली के मार्ग से ये जल निकलता है। बांके बिहारी के स्नान से निकला हुआ ये जल अमृत के समान है। जो लोग इसे एसी का पानी कह रहे है वो बेवकूफ हैं। ये लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। ये एसी का पानी नहीं है।
ये भी पढ़े:- Who is Laddu Mutya Baba: कौन थे चमत्कारी “लड्डू मुट्या”, सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहे पंखे वाले बाबा