देहरादून- राज्य में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर कई प्रयास किए जा रहें हैं ताकि मतदाता अपने मत की कीमत पहचाने और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दे सके । देहरादून मे मतदाता दिवस पर जागरूकता अभियान के तहत जहां जिला खेल कार्यालय रन फॉर वोट का आयोजन किया, वहीं दूसरी ओर सचिवालय में राज्य के मुख्य अपर सचिव रणवीर सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। इसमें सभी सचिवालय कर्मचारी और अधिकारियों नें बढचढ कर हिस्सा लिया।