Entertainmenthighlight

दुश्मन का दुश्मन दोस्त, Vivek Oberoi ने की बिश्नोई समाज की तारीफ, वीडियो वायरल होने पर लोगों के मजेदार रिएक्शन

हाल ही में NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Bishnoi Community) गैंग ने ली है। पोस्ट के जरिए हत्या करने की वजह गैंग ने सलमान खान से दोस्ती बताया है। जैसा की आप जानते ही है की सलमान और लॉरेंस की दुश्मनी काफी पुरानी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो बिश्नोई समाज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Vivek Oberoi का वीडियो वायरल

विवेक ओबेरॉय का ये वायरल वीडियो बीते साल फरवरी का बताया जा रहा है। जहां वो एक इवेंट के लिए दुबई गए थे। वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे है कि गूगल पर बिश्नोई समाज सर्च करिए। ये सीन आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगा। भारत में हर में लोग बच्चों को गाय का दूध पिलाते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by The Mature Bro (@thematurebro)

विवेक ओबेरॉय ने की बिश्नोई समाज की तारीफ

आगे एक्टर कहते है कि बिश्नोई समुदाय ही एक ऐसा समाज है जो अगर हिरण की मां मर जाए तो इधर की महिलाएं उसे गोद में लेकर अपना दूध पिलाती हैं। जैसे वो अपने बच्चों को पिलाती है। ये कहीं और आपको देखने को नहीं मिलेगा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। जिसमें लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘दुश्मन का दुश्मन लॉरेंस का दोस्त.’

विवेक ओबेरॉय और सलमान खान की दुश्मनी सालों पुरानी

बता दें कि सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की दुश्मनी सालों पुरानी है। सभी को इसके बारे में पता है। साल 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेता ने सलमान पर ये आरोप लगया था कि वो उन्हें धमकी दे रहे है। धमकी की वजह उनका ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ता था।

Back to top button