EntertainmentNational

मुश्किल में फंसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, शिकायत दर्ज, ये है वजह

fir against vivek agnihotri

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री मुश्किल में फंस गए हैं। उनके खिलाफ मुम्बई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसका कारण विवेक अग्निहोत्री द्वार एक इंटरव्यू में भोपाल वालों के लिए विवादित शब्द का इस्तेमाल करना है। विवेक के खिलाफ शिकायत रोहित पांडे नाम के व्यक्ति ने की है।

आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर संसद से लेकर सदन और देशभर में बवाल मचा हुआ है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने एक बयान को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। विवेक के  बयान से सियासी गलियारों में सियासत तेज हो गई है। इंटरव्यू में विवेक ने कहा था भोपाली होने का मतलब जनरली होमोसेक्सुअल या नवाबी शौक वाला व्यक्ति होता है। विवेक अग्निहोत्री के होमोसेक्सुअल वाले बयान पर जवाब देते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियो के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी ट्वीट के जरिए विवेक अग्निहोत्री को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा कि सस्ती लोकप्रियता और पैसों के लालच ने इनका सिर घुमा दिया है। हमारे प्रदेश की राजधानी पर यह टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। इनको तुरंत माफी मांगनी चाहिए। अगर नहीं तो क्या हमारे गृह मंत्री जी इन पर FIR दर्ज करवायेंगे? बयान पर बीजेपी विवेक अग्निहोत्री के बचाव में आ गई है।

बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने ट्वीट कर कहा कि इसमें विवेक अग्निहोत्री की क्या गलती? जब भोपाल की पहचान ही नवाबों से होती थी, तो ‘शौक’ भी उनके ही जाने जाते थे। अब पहचान राजा भोज और रानी कमलापति से है, तो धर्म संस्कृति और शौर्य की चर्चा होती है।

Back to top button