Entertainment

Virat-Anushka के बेटे अकाय के बन रहे फेक अकाउंट, इंटरनेट पर मचा तहलका, मीम्स हो रहे शेयर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में पेरेंट्स बने है। 15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर कपल ने जानकारी देते हुए अपने बेटे का नाम भी रिवील किया। बेटे का नाम कपल ने अकाय रखा है।

Virat-Anushka के बेटे अकाय के बन रहे फेक अकाउंट

15 फरवरी को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे अकाय का स्वागत किया। अनुष्का के बेटे अकाय के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। अकाय नाम से सोशल मीडिया साइट्स पर फ़र्ज़ी अकॉउंट बनने शुरू हो गए। ‘अकाय कोहली’ नाम से इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट सामने आ रहे हैं।

मीम्स हो रहे शेयर

बता दें की कोहली और अनुष्का की एक तीन साल की बेटी वामिका भी है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं डाली। ऐसा ही कुछ वो अकाय के साथ भी करेंगे। लेकिन अकाय नाम से सोशल मीडिया साइट्स पर फ़र्ज़ी अकॉउंट बनने शुरु हो गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूज़र्स अकाय के फेक अकाउंट पर जबरदस्त मीम शेयर कर रहे हैं।

https://twitter.com/sneha_goyal2004/status/1759991823819518432
https://twitter.com/kohlixpinkman/status/1760000292349980948

Virat-Anushka ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘आप सभी को ये बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेबी बॉय अकाय, (Akaay) वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया! इस खूबसूरत वक्त में हम आपकी दुआएं चाहते हैं। हम रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें। प्यार और आभार।’

Back to top button