UttarakhandDehradunhighlight

बनारस नहीं बल्कि इस जगह का है सांड में सवारी करने वाले युवक का वायरल वीडियो, पढ़े पूरी खबर

सांड पर बैठकर सवारी करने वाले युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। ये वीडियो बनारस का बताया जा रहा था। लेकिन छानबीन के बाद पता चला वीडियो बनारस का नहीं बल्कि ऋषिकेश का है।

ऋषिकेश का था वायरल वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो पांच मई देर रात का है। युवक ऋषिकेश के तपोवन आनंद धाम आश्रम रोड पर सांड के ऊपर बैठ कर उसकी सवारी कर रोड में दौड़ता नजर आ रहा था।

इस दौरान आस-पास घूम रहे लोगो ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। बताया जा रहा है की युवक उस समय नशे में धुत था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button