Big NewsUttarakhand

विनोद सिंघल फिर बने PCCF चीफ, पढ़िए राजीव भरतरी का क्या हुआ

वन विभाग में एक बार फिर बदलाव हुआ है। एक बार फिर से प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल को बना दिया गया है। बुधवार को शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

फिर PCCF चीफ बने विनोद सिंघल

उत्तराखंड वन विभाग में हॉफ की कुर्सी को लेकर मचा घमासान एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। अब इसको लेकर तस्वीर साफ हो गई है। एक बार फिर से विनोद सिंघल को प्रमुख वन संरक्षक बना दिया गया है। जबकि राजीव भरतरी को वापस फिर से जैव विविधता बोर्ड भेजा दिया गया है। बुधवार को इसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

कुछ दिन पहले ही राजीव भरतरी ने संभाला था चार्ज

कुछ दिन पहले ही नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद आईएफएस राजीव भरतरी ने पीसीसीएफ का चार्ज संभाला था। जिसके बाद उन्होंने अप्रैल के पहले हफ्ते में ही कई ट्रांसफर भी कर दिए थे। लेकिन शासन ने उनके द्वारा किए गए तबादलों पर रोक लगा दी थी।

साल 2021 में राजीव भरतरी का हुआ था तबादला

जबकि इस से पहले 25 नवंबर 2021 को कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों के अवैध कटान की जांच कर रहे राजीव भरतरी का तबादला कर दिया गया था। उनका तबादला प्रमुख वन संरक्षक के पद से जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कर दिया गया था।

राजव भरतरी ने खटखटाया था हाईकोर्ट का दरवाजा

जिसके बाद उन्होंने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट व कैट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने उन्हें हॉफ पद का चार्ज देने के आदेश दिए थे। जिसके बाद उन्होंने दोबारा हॉफ पद पर चार्ज ग्रहण किया था। लेकिन एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें वापस से जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पद पर भेज दिया है।

PCCF

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button