ChampawatBig News

पेयजल के लिए मचा हाहाकार, लोहाघाट में ग्रामीणों ने किया खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ लोहाघाट नगर में पेयजल किल्लत शुरू हो गई है। जल संस्थान की ओर से पिछले चार दिनों में ग्रामीणों को केवल 20 से 30 मिनट ही पानी दिया जा रहा है। जल संस्थान की इस कार्य प्रणाली से आक्रोशित होकर लोहाघाट के ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया।

लोहाघाट में ग्रामीणों ने किया खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन

मंगलवार को लोहाघाट नगर के ठाराढुंगा क्षेत्र के लोगों ने खाली बर्तनों के साथ जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि पानी के लिए क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। जल संस्थान महीने का पूरा बिल लेने के बावजूद महीने में मात्र 10 से 15 दिन पानी उपलब्ध करा रहा है।

पेयजल के लिए मचा हाहाकार

ग्रामीणों ने प्रशासन से लोहाघाट नगर के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग की है। इसके साथ ही जल संस्थान से टैंकरोंकी मदद से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए। लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी को बखूबी नहीं निभा रही है। ग्रामीणों ने कहा की जल्द एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में डाली जाएगी।

बारिश न होने के कारण सुख रहे पेयजल स्रोत

पेयजल किल्लत को लेकर जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट का कहना है कि लंबे समय से बारिश न होने से पेयजल योजनाओं के स्रोत सूख चुके हैं। जिस कारण पेयजल की भारी दिक्कत हो रही है। फिलहाल टैंकरों के जरिए पानी ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button