Entertainment

12th Fail Collection Day 3: Vikrant Massey की फिल्म की कमाई में उछाल, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

12th Fail Box Office Collection Day 3: अभिनेता विक्रांत मैसी(Vikrant Massey) की ‘12वीं फेल’ और कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) एक साथ 27 अक्टूबर को बड़े पर्दें पर रिलीज हुई थी।

जिसमें ‘12वीं फेल’ तेजस को मात देती नज़र आ रही है। विक्रांत मेस्सी की फिल्म बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में वीकेंड में फिल्म ने कंगना की तेजस को पीछे छोड़ दिया।

12th fail trailer out

‘12th Fail’ का कलेक्शन

‘12वीं फेल’ से पहले सिनेमाघरों में लियो छायी हुई है। जिससे बाकी फिल्मों की कमाई में फर्क आया है। लेकिन उसके बावजूद विक्रांत की फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है।

फिल्म शुरुआत में ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन फिल्म की वीकेंड में कमाई में बढ़ोतरी हुई है। फिल्म ने कंगना की तेजस को कमाई के मामलें में पीछे छोड़ दिया है।

संडे को कमाई( 12th Fail Collection Day 3)

व्रिकांत मैसी की फिल्म की कमाई देखे तो पहले दिन फिल्म ने 1.11 करोड़ से शुरुआत की। दूसरे दिन फिल्म ने 2.51 करोड़ का बिज़नेस किया। तो वहीं खबरों की माने तो तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 2.80 करोड़ की कमाई की है। फिम ने अब तक कुल 6.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

‘12th Fail’ की स्टार कास्ट

विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। ‘12वीं फेल’ में विक्रांत के अलावा मेधा शंकर, संजय बिश्नोई, प्रियांशु चटर्जी, हरीश खन्ना, विजय कुमार डोगरा और विकास दिव्यकीर्ति भी हैं।

Back to top button