देहरादून के विकासनगर से शर्मसार कर देने वाला वाकया सामने आ रहा है। महिला ने जिला उप अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म दिया और बच्ची को वहीं छोड़ फरार हो गई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
अस्पताल के टाॅयलेट में बच्ची को जन्म देकर मां फरार
अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को भी दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक 23 वर्षीय महिला प्रसव के लिए जिला उप अस्पताल पहुंची। महिला के साथ एक पुरुष भी था। बताया जा रहा है कि पुरुष पर्चा बनवाने लगा, जिसमें उसने महिला का नाम प्रीति और उम्र 23 साल लिखवाया।
इस बीच महिला टाॅयलेट गई। जहां उसने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद महिला और पुरुष बच्ची को टाॅयलेट में ही छोड़कर अस्पताल में बिना किसी को सूचना दिए चोरी-छिपे चले गए। इस दौरान सफाई कर्मचारी ममता ने टाॅयलेट में बच्ची को देखा। वह बच्ची को उठाकर प्रसव रूम में ले आई।
बच्ची के माता पिता का लगाया जा रहा पता
ड्यूटी पर तैनात डॉ. मंजू राणा ने बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे ड्रिप चढ़ाई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को हायर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है। सूचना मोलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे के परिजनों का पता करने की कोशिश की जा रही है।