Entertainment

Vijay का फिल्म में होगा डबल रोल? ‘दलपति 68’ को लेकर सामने आया नया अपडेट

साउथ के सुपरस्टार विजय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दलपति 68’ की वजह से खबरों में है। फिल्म को लेकर कुछ महीनो पहले ऐलान हुआ था। ऐसे में अभिनेता के फैंस फिल्म के लिए काफी उत्सुक है। ऐसे में अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट आया है।

फिल्म में होगा डबल रोल

खबरों की माने तो फिल्म में विजय डबल भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म में उनका डबल रोल होगा। दलपति 68 में अभिनेता जुड़वा भाइयों का रोल अदा करेंगे। हलाकि मेकर्स ने अभी तक इस खबर को लेकर मुहर नहीं लगाई है।

फिल्म में इस हीरोइन का नाम आया सामने

इससे पहले फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आया था। जिसमें विजय के अपोजिट फिल्म में हीरोइन की बात की गई है। फिल्म में अभिनेत्री ज्योतिका का नाम एहम भूमिका में सामने आया था। अगर फिल्म में ज्योतिका का नाम कन्फर्म हो जाता है तो ये उनकी विजय के साथ तीसरी फिल्म हो जाएगी।

विजय वर्क फ्रंट

बता दें की ज्योतिका विजय की ‘मर्सल’ को पहले मना कर चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर एटली थे। इस फिल्म में मुख्य भूमिका का रोल बाद में नित्या मेनन को ऑफर किया गया था।

विजय की फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही लियो में दिखाई देंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट लोकेश कनगराज कर रहे है। एक्शन ड्रामा ये फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। विजय थलापति 68 की शूटिंग नवंबर में शुरू करेंगे।

Back to top button