Entertainmenthighlight

Kingdom X Review: विजय देवरकोंडा की एक्शन मूवी किंगडम हुई रिलीज, जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

Kingdom X Review in hindi: विजय देवरकोंडा(Vijay Deverakonda) की बहुचर्चित फिल्म किंगडम आज यानी 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। ये फिल्म अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से एक दिन पहले रिलीज हहो गई है।

1 अगस्त को दो फिल्में धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि दोनों ही फिल्मों से ज्यादा विजय की इस एक्शन पैक्ड मूवी की हो रही है। पहले दिन पहला शो देख चुके दर्शक एक्स पर फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर(Kingdom X Review) कर रहे हैं। फिल्म को कुछ यूजर्स विजय के करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं।

Kingdom X Review: विजय देवरकोंडा की एक्शन मूवी किंगडम हुई रिलीज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लोग किंगडम फिल्म पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘किंगडम का पहला हॉफ मास्टर क्लास लेकिन इंटरवल ब्लॉक जबरस्त है। रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सीटियां बजने लगती हैं। मैडनेस दिखाई देती है।’

दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहला हाफ मास है तो वहीं दूसरा हाफ एक्सीलेंट है। फिल्म में जबरदस्त सीक्वेंस। इमोशनल सीन ने दिल जीत लिया। फुल ऑन ब्लॉकबस्टर।’

अन्य यूजर ने लिखा, ‘परफॉर्मेंस टॉप क्लास। इमोशनल ड्रामा और बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा।’

स्पाई के रोल निभा रहे

बता दें कि किंगडम की रिलीज को मेकर्स ने कई बार पोस्टपोन किया। जिसके बाद आज फाइनली ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। विजय देवरकोंडा इस फिल्म में स्पाई का रोल अदा कर रहे हैं। वो एक मिशन के लिए श्रीलंका जाते हैं। गौतम तिन्नौरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को विजय देवरकोंडा के करियर पर मील का पत्थर बता रहे हैं।

Back to top button