Vijay Antony Daughter Death: 19 सितंबर की सुबह साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई थी। साउथ के फेमस अभिनेता विजय एंटनी (Vijay Antony) की बेटी की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। शुरूआती जांच के अनुसार १६ साल की अभिनेता की बेटी ने आत्महत्या की है।
फांसी के फंदे में लटककर उसने सुसाइड किया। १२ क्लास में पढ़ने वाली मीरा की मौत से हर कोई हैरान है। विजय और उनका पूरा परिवार बेटी की मौत से सदमें में है। ऐसे में विजय की पत्नी फातिमा का एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
फातिमा ने बेटी के लिए लिखी थी ये बात
विजय की बेटी की मौत के बाद हर कोई इस खबर से दुखी है। इसी बेच मीरा की मां फातिमा का एक्स(ट्विटर) पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने बेटी मीरा के बारें में लिखा था। 12 मार्च 2023 को फातिमा ने अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट कर एक ट्वीट लिखा।
इस तस्वीर में मीरा ने स्कूल की यूनिफार्म पहनी हुई थी। साथ में गले में सैश भी था। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा “मेरी ताकत के पीछे की फाॅर्स, मेरे आसुंओं के पीछे की सांत्वना , मेरी चिंता का कारण, शरारत से भरपूर, मेरी थंगाकट्टी-चेल्लाकुट्टी। मीरा विजय एंटनी कॉन्ग्रैट्स बेबी।”
डिप्रेशन में थीं मीरा ?
कल यानी की मंगलवार को विजय की बेटी मीरा के निधन की खबर आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन बजे जब मीरा को देखने विजय उनके कमरे में गए तो उन्होंने बेटी को फंदे से लटका हुआ पाया।
जिसके बाद बेटी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने बताय की अब वो इस दुनिया में नहीं है। खबरों की माने तो मीरा डिप्रेशन से जूझ रही थी। हालांकि इस बात पर अभिनेता ने अभी तक पुष्टि नहीं की है।