Big NewsHaridwar

विजिलेंस ने चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, किसान ने की थी शिकायत

हरिद्वार के लक्सर में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। यहां चकबंदी कार्यालय में छापेमारी के दौरान विजिलेंस ने एक चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

चकबंदी लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हरिद्वार के लक्सर में विजिलेंस की टीम ने चकबंदी कार्यालय में छापेमारी करते हुए एक चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी लेखपाल से रिश्वत के साढ़े सात हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

किसान की शिकायत पर विजिलेंस ने की कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर तहसील क्षेत्र के डौसनी गांव के किसान धर्मदास द्वारा विजिलेंस की टीम को शिकायत कर बताया गया कि बीते दिनों लक्सर में आई बाढ़ में उसकी फसल नष्ट हो गई। जिस पर उसने तहसील प्रशासन से अपनी नष्ट हई फसल के मुवाएजे की मांग की थी। जिसकी रिपोर्ट लगाने के अवेज में चकबंदी लेखपाल उससे रिश्वत मांग रहा है।

विजिलेंस की कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप

किसान की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने आरोपी लेखपाल वीरपाल को शाम बसेडी गांव मे स्थित चकबंदी कार्यालय से रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने आरोपी लेखपाल से घंटो पूछताछ की और आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार अपने साथ ले गई जिसके बाद से चकबंदी विभाग में हड़कंप मचा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button