Big NewsDehradun

विजिलेंस की बड़ी कार्रवाईः RTO दफ्तर में बाबू की कुर्सी पर बैठकर रिश्वत लेते हुए दलाल गिरफ्तार

breaking uttrakhand newsदेहरादून: दलाली का अड्डा बन चुके आरटीआई दफ्तर में आज एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे ने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी। आरटीओ कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने बाबू की कुर्सी पर बैठकर रिश्वत लेते हुए एक दलाल को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही तीन और लोगों के भी पकड़े जाने की खबर है। विजिलेंस की टीम अब भी कार्रवाई कर रही है।

आरटीओ कार्यालय में दलालां के हावी होने की बातें आम हैं। वहां बैठकर घूसखोरी का धंधा भी दलाल ही चलाते हैं। कई दलाल अपनी कमाई का हिस्सा विभागीय अधिकारियों को भी देते हैं। पिछले सप्ताह ही परिवहन विभाग के एक कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया था।

Back to top button