Crakk Box Office Day 2: विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। 23 फरवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों द्वार अच्छे रिव्यु मिले। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल नहीं मचा पाई। पहले दिन फिल्म की ठीक-ठाक कमाई हुई। ऐसे में चलिए जानते है की फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है।
‘क्रैक’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विद्युत जामवाल स्टारर Crakk ने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड अनुमान लगाया जा रहा था की फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
लेकिन वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने दो दिनों में 7 करोड़ के करीब कमाई की है। फिल्म ने जहां पहले दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। Crakk ने टोटल 7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
‘क्रैक’ और ‘आर्टिकल 370’ में कांटे की टक्कर
45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के साथ यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ भी रिलीज़ हुई थी। दोनों hi फिल्मों में काटों की टक्कर देहने को मिल रही है। फिलहाल रेस में अभी यामी की फिल्म आर्टिकल 370 आगे चल रही है। फिल्म ने दो दिनों में 17 करोड़ तक की कमाई कर ली है ।
‘क्रैक’ की स्टारकास्ट
‘क्रैक’ फिल्म को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विद्युत के अलावा नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का निर्माण किया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अर्जुन रामपाल ने विलन की भूमिका निभाई है।