Entertainment

बॉलीवुड के इस हीरो के साथ रोमांस करना चाहती है Vidya Balan, इंटरव्यू में जाहिर की इच्छा

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन(Vidya Balan) आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो और दो प्यार'(Do Aur Do Pyaar) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ऐसे में इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘दो और दो प्यार’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

रोमांटिक-ड्रामा इस फिल्म को शीर्ष गुहाल ठाकुरता ने डायरेक्ट किया है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए विद्या इंटरव्यू दे रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी दिल की एक खवाइश रखी है। बॉलीवुड के इस हीरो के साथ उन्होंने रोमांस करने की इच्छा जाहिर की है।

पहले इस फिल्म में साथ आ चुके हैं नजर

विद्या ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग फिल्में की हैं। ऐसे में अब वो एक रोमांटिक फिल्म करना चाहती है। वो भी बॉलीवुड के किंग खान के साथ। एक इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ रोमांस करने की इच्छा जाहिर की है। बता दें की विद्या की साल 2007 में आई फिल्म ‘हे बेबी’ में शाहरुख खान कैमियो था। फिल्म में शाहरुख़ गाने ”मस्त कलंदर” में दिखाई दिए थे।

Vidya Balan ने इंटरव्यू में जाहिर की इच्छा

विद्या बालन आज कल अपनी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान जब विद्या से पोछा गया की वो किस अभिनेता के साथ फिल्म करना चाहती है। तो इसपर जवाब देते हुए विद्या ने कहा की शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में उनका किरदार काफी कम समय के लिए था।

उनके साथ वो एक लव स्टोरी पर अभिनय करना चाहती है।फिल्म ‘दो और दो प्यार’ की बात करें तो इसमें में विद्या बालन के अलावा प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति अभिनय करते नज़र आएंगे। सिनेमाघरों में फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।

Back to top button