Big NewsDehradun

VIDEO : नहीं देखा होगा कैंपटी फॉल का ऐसा विकराल रुप

devbhoomi news

मसूरी : कई घंटों से उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में जारी बारिश से मसूरी के कैंपटी फॉल ने शनिवार को विकराल रूप धारण कर लिया। यहां जलस्तर अचानक बहुत बढ़ गया। जिस वहज से कैंपटी के हालात खतरनाक हो गए। विकराल रुप देख वहां व्यापारियों समेत पर्यटकों में हडकंप मच गया। पुलिस ने कैंपटी में लोगों की आवाजाही बंद कर दी और लोगों को वहां ना जाने की अपील की।

आपको बता दें कि शनिवार को देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई  जिससे शहर में जलभराव हो गया है। दून में रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं नदी किनारे रहने वाले लोग दहशत में हैं। देहरादून को शनिवार को राज्य के लगभग सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मसूरी के कैंपटी फॉल में जलस्तर बढ़ने से पुलिस ने यहां पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है। वहां मौजूद पर्यटकों को वापस भेजा गया।

मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है। देहरादून में डाट काली में टनल के पास भूस्खलन हुआ जिसमे बाइक सवार दो युवक दब गए। पुलिस ने रेस्क्यू किया और दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

https://youtu.be/9eMInCY0Fo0

Back to top button