highlightPauri Garhwal

VIDEO : जब हरीश रावत ने डंडे वाला बल्ला घुमाया और बॉल को उड़ाया

पौड़ी गढ़वाल : हरीश रावत ने पौड़ी गढ़वाल के घुमाकोट के जीआईसी स्कूल पहुंचे औऱ बच्चों के साथ बच्चे बन बैठ। हरीश रावत ने स्कूल के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। पू्र्व सीएम हरीश रावत ने इसका वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है जिसे काफी देखा जा रहा है और लाइक-शेयर किया जा रहा है।

हरीश रावत ने डंडे वाले से बल्ले से क्रिकेट खेला औऱ एक दो शॉट मारे। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने फील्डिंग की। अंत में हरीश रावत ने स्कूल के बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। हरीश रावत का यही मिजाज लोगों को खूब भाता है। अक्सर वो लोगों के बीच पार्टी के बहाने ही सही पर चर्चाओं में रहते हैं। कभी कबार हरीश रावत बच्चों के बीच जाकर बच्चे बन जाते हैं।

https://youtu.be/fDYFXrhMul4

Back to top button