Big NewshighlightNational

देखिए VIDEO VIRAL : ट्रक ने महिला को कुचला, लेकिन एक खरोंच तक नहीं आई

जाको राखे साइंया मार सके न कोई…ये कहावत एक महिला पर सटीक बैठी। एक भारी भरकम विशाल ट्रक महिला के ऊपर से गुजरा लेकिन महिला को एक खरोंच तक नहीं आई। जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। वायरल वीडियो तमिलनाडु के तिरुचेनगोडे का 2 दिसंबर का बताया जा रहा है जिसमे एक महिला के ऊपर से ट्रक गुजर गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला को खरोंच तक नहीं आई। महिला इसके बाद उठती है और एक दम ठीक नजर आई. इससे मौके पर चहल पहल मच गई।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला सड़क पार करने के लिए खड़ी है. तभी वहां से अचानक पीले रंग का ट्रक गुजरता है. ट्रक महिला के ऊपर से गुजर जाता है. ट्रक के गुजरने के बाद महिला बिल्कुल ठीक दिखती है. उसे एक खरोंच तक नहीं आई होती. पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह घटना कोझिकोड-पलक्कड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थोडुकप्पू के पास की है. महिला सुरक्षित है.

Back to top button