Big NewsRudraprayag

केदारनाथ धाम में गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल, कार्रवाई के दिए निर्देश

केदारनाथ धाम में गर्भगृह में सोने की परत का मामला एक ओर तूल पकड़ता जा रहा है तो वहीं अब केदारनाथ धाम के गर्भगृह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला नोट उड़ाती हुई नजर आ रही है। ये मीडिया सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल

बाबा केदार के धाम केदारनाथ धाम में गर्भगृह में एक महिला का नोट उड़ाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग इस पर तरह -तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि जब गर्भगृह में कैमरे ले जाने की अनुमति ही नहीं है तो ये महिला कैसे वीडियो बना रही है।

बीकेटीसी ने दिए जांच के आदेश

इस वीडियो के सामने आने के बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने इस पर संज्ञान लेते हुए इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Kedarnath

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button