highlightPauri Garhwal

सतपुली-रिठाखाल बस हादसे का ताजा वीडियो, स्थानीय लोग टीम के साथ जुटे

बेजरो से कोटद्वार की तरफ आ रही जीएमओ की एक बस रीठाखाल के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार दोपहर एक बजकर 54 मिनट पर हुई। जीएमओ एक बस बेजरो से कोटद्वार की तरफ आ रही थी। इसी दौरान रीठाखाल के समीप बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना सबसे पहले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्‍होंने रहात बचाव अभियान चलाया। ग्रामीणों ने 20 घायलों को खाई से निकाला। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई।वहीं, सूचना पर स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण और पोखड़ा से दो मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है।

Back to top button