Entertainment

Ranbir ने एनिमल की सक्सेस पार्टी में रश्मिका को किया Kiss, यूजर्स ने किए मजेदार कमैंट्स

Ranbir Kapoor Kiss Rashmika Mandanna: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई। फिल्म ने बेहतरीन कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ें। ऐसे में एनिमल की सफलता को देख बीती रात एक सक्सेस पार्टी हुई। जहां फिल्म की स्टारकास्ट के साथ बॉलीवुड की कई सितारें भी नज़र आएं। इसी बीच रणबीर और रश्मिका का पार्टी में किस यूज़र्स के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

एनिमल की सक्सेस पार्टी से रणबूर-रश्मिका का वीडियो वायरल

एनिमल के मुख्य कलाकार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने भी पार्टी में शिरकत की। इसी बीच दोनों का बांड भी देखने को मिला। ऐसे में इस पार्टी से रणबीर और रश्मिका का एक वीडियो वायरल हो गया। जहां रणबीर रश्मिका को किस करते है।

RANBIR AND RASHMIKA AT ANIMAL SUCCESS PARTY

रश्मिका को रणबीर ने किया किस

दरअसल रश्मिका जैसे ही पार्टी के अंदर आई। रणबीर ने उन्हें देखा और उनका वेलकम किया। इस दौरान उन्होंने उन्हें गले लगाया और किस भी किया। ऐसे में इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस वीडियो के नीचे मजेदार कमेंट्स कर रहे है।

वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

वीडियो पर यूज़र्स ने कमैंट्स करना शुरू कर दिया। रणबीर-रश्मिका की किस देखकर यूज़र्स रियेक्ट कर रहे है। एक ने लिखा ‘मोमेंट ऑफ़ द डे।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा ‘आलिया सब कुछ देख रही है।’ बता दें फिल्म में रश्मिका रणबीर के अपोजिट कास्ट की गई है। दोनों ने फिल्म में पति पत्नी का रोल अदा किया है।

Back to top button