Trendinghighlight

VIDEO: ‘बचाओ-बचाओ’, स्कूल छात्रा पर सिरफिरे आशिक ने सरेआम गले पर रखा चाकू, फिर जो हुआ…

महाराष्ट्र (Maharashtra News) के सातारा शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो वायरल(VIDEO VIRAL) हो रहा है। इसमें एक नाबालिग स्कूली छात्रा को एक सिरफिरे युवक ने चाकू से धमकाने की कोशिश की। साथ ही उसकी जान लेने की भी धमकी दे रहा था। कहा जा रहा है कि ये एकतरफा प्रेम की घटना है। आरोपी युवक ने बीच सड़क पर लड़की को रोककर उसकी गर्दन पर चाकू रखा। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो आपको हैरान और खुश दोेनों कर देगा।

स्कूल छात्रा पर सिरफिरे आशिक ने सरेआम गले पर रखा चाकू VIDEO VIRAL

दरअसल ये पूरा मामला सातारा शहर के करंजे बसाप्पा पेठ इलाके का है। आरोपी युवक आर्यन वाघमले की उम्र 18 साल से अधिक है। युवक वर्तमान में मोलाचा ओढा में रह रहा है। खबरों की माने तो लड़की स्कूल से घर जा रही थी। इसी बीच युवक ने लड़की का रास्ता रोक दिया। उसके हाथ में चाकू था। उसने सीधा चाकू को लड़की की गर्दन पर रख दिया और धमकाने लगा।

‘बचाओ-बचाओ’ कहती रही लड़की

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक चिल्लाते हुए लड़की को धमका रहा है। तो वहीं लड़की डरी से सहमी हुई नजर आ रही है। ये देखकर आसपास के लोग वहां आ जाते है। लेकिन उसके बाद भी युवक लड़की की गर्दन से चाकू नहीं हटाता। लड़की इस दौरान “बचाओ-बचाओ, मुझे छोड़ दो” चिल्लाती है।

युवक के खिलाफ मामला दर्ज

ऐसे में भीड़ में से व्यक्ति उमेश आडागळे ने साहस दिखाकर युवक को पीछे से दबोच लिया। युवक के चाकू वाले हाथ को पकड़कर उसे काबू किया। इसको देखकर बाकी लोगों ने भी युवक को घेर लिया। ऐसे में लोगों ने लड़की को युवक के चंगुल से बचाया।

इस सिरफिरे आशिक के खिलाफ पोक्सो कानून, विनयभंग, जानबूझकर चोट पहुंचाना और आर्म्स एक्ट आदि धाराओं पर केस दर्ज हो गया है।

Back to top button