Haridwarhighlight

VIDEO : तीर्थनगरी हरिद्वार में हरियाणा वालों का शराब पीकर हुड़दंग, स्पीकर बजाकर नाचे

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : उत्तराखंड के द्वार पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। दिल्ली, यूपी समेत हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला जारी है। इस बीच अधिकतर हरियाणा के युवक शराब पीकर हुड़दंग मचाते देखे गए। पुलिस द्वारा उन पर चालान की कार्रवाई की गई। ये वीडियो हरिद्वार के हर के पेड़ी की है जहां हरियाणा के युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं। किसी ने इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं पुलिस देखने वाली बात ये होगी कि आखिर इन पर और ऐसे लोगों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है। लोगों का कहना है कि मां गंगा के घाट किनारे युवक शराब पीकर ना सिर्प गंगा की पवित्रता बल्कि तीर्थनगरी को कलंकित करने का काम कर रहे हैं। रात को जोर से गाना बचाकर शराब के नशे में झूम रहे हैं।

हैरानी वाली बात ये है कि सोशल डिस्टेंसिग और कोविड गाइडलाइन के तमाम नियमों के उल्लंघन पर जहां पुलिस लोगों का चालान काटती और कोविड का पाठ पढ़ाती नजर आती है तो वहीं इन दिनों घाट पर कोई भी सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आ रहा है। लोग जमकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। घाट पर कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं दिख रहे हैं। जिससे लोग आकर कोविड गाइडलाइड की धजिज्यां तो उड़ा ही रहे हैं साथ ही देवभूमि को कलंकित करने का काम कर रहे हैं।

https://youtu.be/N5W_C09EuBs

Back to top button