Big NewsDehradun

VIDEO : मसूरी में मनचले की जूते से पिटाई, लड़की को छेड़ना पड़ा भारी

devbhoomi news
मसूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक युवती युवक की जूते से पिटाई कर रही है और साथ ही थप्पड़ भी मार रही है। वहीं युवक बार बार माफी मांग रहा है लेकिन लड़की ने उसे छोड़ा नहीं बल्कि जूते से जमकर धुलाई की।
बता दें कि ये वीडियो गुरूवार की शाम का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मसूरी के गांधी चौक के ऐतिहासिक हवा घर पर एक युवक ने हवाधर पर अपने दोस्तो के साथ घूम रही युवती को कमेंट किया और छेड़कानी की जिससे युवती का पारा चढ़ गया और युवती ने युवक को दबोच लिया। युवक को पकड़ने के बाद युवती ने एक के बाद एक कर उसे पहले जूते से मारा और फिर थप्पड़ पर थप्पड़ मारे। युवक माफी मांगता रहा लेकिन युवती ने उसे माफ नहीं किया बल्कि काफी देर तक उस मनचले की धुलाई करती रही। वहीं बता दें कि वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने लड़के माफ करने और छोड़ने को कहा लेकिन युवती मनचले की पिटाई करती रही।
वहीं इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात ये है कि  पर्यटक स्थलों पर पुलिस के मुस्तैद होने का दावा करने वाली पुलिस यहां नजर नही आई जबकि घटनास्थल से चौकी 20 कदम की दूरी पर है लेकिन इस दौरान पुलिस का कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं दिखा और वहां जाम लग गया।

Back to top button