Big NewsDehradun

VIDEO : हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले सीएम त्रिवेंद्र रावत, पुलिस का फैसला बिल्कुल सही

देहरादून: हैदराबाद की बेटी के दरिंदों का एनकाउंटर करने को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सही करार दिया है। उन्होंने कहा कि पहले चोरी और फिर सीनाजोरी करने वालों को बिल्कुल भी माफ नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने का प्रयास करने वालों के साथ पुलिस ने जो किया, वो निर्णय पूरी तरह सही है।

उन्होंने उन लोगों को लेकर भी कहा कि जो लोग मानवाधिकार की बात करते हैं। उन लोगों को उस बेटी का मानवाधिकार नजर नहीं आया, जिसके साथ दरिंदगी की गई। उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह से सामने आते हैं। उनको भी सबक सिखया जाना चाहिए। पुलिस ने जो कार्रवाई की है। उसके लिए पुलिस को प्रोत्साहित करना चाहिए।

Back to top button