Dehradunhighlight

VIDEO : छा गए छोटे दारोगा, नन्हे चुलबुल पांडे ने खूब लगाए ठुमके

https://youtu.be/f2a0acjtZ8A

उत्तराखंड पुलिस फैमली वेलफेयर की ओर से पुलिस लाइन में दो दिवसीय दीपावली मेला का आयोजन किया गया। शुभारंभ डीजीपी अशोक कुमार, उनकी पत्नी अलकनंदा अशोक, बेटी एवं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कुहू गर्ग ने संयुक्त रूप से किया।

बता दें कि डीजीपी ने पत्नी के साथ कई स्टालों से खरीदारी की। राज्यपाल की पत्नी गुरमीत कौर कार्यक्रम भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। शाम को संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मेले में पुलिस द्वारा भी कई स्टॉल लगाए गए। पहाड़ी प्रोडक्ट के स्टॉल ज्यादा लगे। मेले में काफी भीड़ है। 22 स्टाल पुलिस के और 32 प्राइवेट लगे हैं। कुल 54 स्टॉल लगे ।

इस मेले में एक छोटा बच्चा आकर्षण का केंद्र रहा। जी हां हम बात कर रहे हैं छोटे दारोगा की। छोटे दारोगा ने वर्दी में खूब ठुमके लगाए।अपने डांस से छोटे चुलबुल पांडे ने सबकों अपना फैन बना दिया। बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Back to top button