
सीएम त्रिवेंद्र सिंह द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने की खुशी पूरे प्रदेश में भाजपा मना रही है। वहीं इसका जश्न ऋषिकेश में भी भाजपा ने मनाया लेकिन इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता कुछ ऐसा बोल गए कि सीएम सुनेंगे तो जरुर उनको ठेस पहुंचेगी।
जी हां दरअसल विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल गैरसैंण से ऋषिकेश लौटे। उनका भव्य स्वागत किया गया। ऋषिकेश में विधानसभा सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया था औऱ रैली भी निकाली गई। वहीं इस दौरान रैली में नारे लगाए गए जिसे सुन हर कोई हैरान है। इस रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो प्रेमचंद अग्रवाल जैसा हो जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।