Entertainment

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer हुआ जारी, सुहागरात की सीडी चोरी होने पर कातिल बने राजकुमार राव

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की अभिनेत्री तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के साथ अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ खबरों में बनी हुई है। स्त्री 2 के बाद राजकुमार इस फिल्म में ही धमाल मचाने को तैयार है।

जल्द ही फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर(Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer) जारी कर दिया है। ये फिल्म रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होने वाली है। दर्शकों द्वारा भी ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।

फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer)

फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी का वेडिंग फोटोशूट दिखाया गया है। इसमें जहां राज विक्की के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं तृप्ति विद्या के रोल में नजर आएंगी। जिसके बाद अपनी सुहागरात में विद्या विक्की से हॉलीवुड कपल्स की तरह सुहागरात की वीडियो बनाने की बात कहती है। इसी की सीडी चोरी हो जाती है। जिसके बाद फिल्म में ड्रामे देखने को मिलते है।

फिल्म की स्टार कास्ट (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Starcast)

इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। इस फिल्म से मल्लिका शेरावत एक बार फिर फिल्मी दुनिया में दमदार वापसी कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में विजय राज और शहनाज गिल भी नजर आएंगे।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Release Date)

इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 90 के दशक की कहानी को दर्शाता है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की टक्कर आलिया भट्ट और वेदांग रैना की जिगरा से होगी।


Back to top button