Entertainment

Bad Newz Box Office Day 4: बॉक्स ऑफिस पर विक्की और तृप्ति का चल रहा जादू, कुछ ऐसा है बैड न्यूज का हाल

विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज'(Bad Newz)बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए है। ऐसे में फिल्म थीरे-थीरे आगे बढ़ रही है। वीकेंड के बाद सोमवार को वर्किंग डे में भी फिल्म ने अच्छी(Bad Newz Box Office Day 4) कमाई की है।

बता दें कि इस दौरान प्रभास की फिल्म कल्कि 2948 एडी बॉक्स ऑफिस पर छायी हुई है। ऐसे में कल्कि के आगे फिल्म डट कर खड़ी हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे कुछ खास कमाल नहीं किया था। हालांकि उसके बाद फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है।

bad-newsz box ofice collection

‘बैड न्यूज’ का कलेक्शन (Bad Newz Box Office Collection)

पहले दिन फिल्म बैड न्यूज ने 8.62 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। जहां दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 10.55 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं तीसरे दिन 11.15 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में करीब 30.62 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया।

चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन (Bad Newz Box Office Day 4)

फिल्म के चौथे दिन यानी मंडे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 3.5 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का चार दिन का टोटल कलेक्शन 34.12 करोड़ हो गया है। हालांकि ये सिर्फ शुरूआती आंकड़े है। फाइनल आंकड़े आने के बाद इनमें बदलाव हो सकता है।

‘बैड न्यूज’ की स्टारकास्ट (Bad Newz Starcast)

रॉम- कॉम इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क के अलावा नेहा धूपिया भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।तो वहीं अनन्या पांडे और नेहा शर्मा का फिल्म में स्पेशल अपीरियंस है।

Back to top button