Entertainment

Bad Newz Advance Booking: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छाएगी ‘बैड न्यूज’? एडवांस बुकिंग में इतनी हुई फिल्म की कमाई

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर और गाने ने दर्शकों की उत्सुकता दुगनी कर दी है। हर कोई बड़े पर्दे पर दोनों की हॉट सिजलिंग केमेस्ट्री देखने को बेताब हैं। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है। चलिए जानते है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की है।

Bad Newz को लेकर लोगों के बीज बज

फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Bad Newz) को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। फिल्म के रिलीज हुए दोनों गाने लोगों को काफी पसंद आए। जहां ‘तौबा तौबा’ गाने में लोगों को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के डांस स्टेप्स अच्छे लगे। तो वहीं दूसरे गाने जानम में दोनों विक्की और तृप्ति की केमेस्ट्री चर्चा का विषय बन गई। इस फिल्म में दर्शकों को तृप्ति-विक्की की फ्रैश जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म से एमी विर्क भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

Bad Newz

फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू (Bad Newz Advance Booking)

बता दें कि फिल्म की ए़डवांस बुकिंग 16 जुलाई से शुरू हो गई है। ऐसे में एडवांस बुकिंग के शुरूआती आंकड़े सामने आ गए है। आंकड़े देखकर लग रहा है कि फिल्म बेहतरीन ओपनिंग कर सकती है। फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में 60 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। खबरों की माने तो फिल्म की 22042 टिकटें बुक हो गई है। जिसके चलते फिल्म ने अब तक 61.18 लाख(Bad Newz Advance Booking) की कमाई कर ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की कमाई में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है।

Back to top button