DehradunBig News

कल दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. शनिवार को वे देहरदून पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. एसएसपी ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति के देहरादून आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.

दो दिवसीय दौरे पर कल देहरादून पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति

एसएसपी अजय सिंह ने कार्यक्रम स्थल व VVIP रुट में बिना गलती के सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. एसएसपी ने बताया कि उपराष्ट्रपति दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत देहरादून पहुंच रहे हैं. पुलिस उपराष्ट्रपति के भ्रमण क्षेत्र में तीन घंटा पहले तैनात हो जाएगी. एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी स्थल और उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चैक किया जाएगा. पुलिसकर्मी किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने पर तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दें.

ये रहेगा उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम

बता दें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 31 अगस्त से 1 सितंबर तक उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ उत्‍तराखंड के देहरादून में स्थित वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वैज्ञानिकों, संकाय सदस्यों और छात्रों से बातचीत करेंगे. सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति अपने दौरे के दूसरे दिन देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय जाएंगे. उपराष्ट्रपति ऋषिकेश में एम्स का दौरा भी करेंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button