NainitalBig News

कल कैंची धाम के दर्शन करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, डायवर्जन प्लान तैयार, पढ़ें यहां

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को नैनीताल में स्थित कैंची धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन पर नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली रूट तक डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। बता दें रूट डायवर्जन गुरुवार सुबह नौ बजे से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जाने तक लागू रहेगा।

ये है रूट डायवर्जन प्लान

  • नैनीताल शहर से बाहर को जाने वाला ट्रैफिक रुसी-2 से रुसी 1 को डायवर्जन कर कालाढूंगी की ओर भेजा जायेगा।
  • रानीखेत, अल्मोडा व पिथौरागढ़ से भवाली की ओर आने वाला ट्रैफिक वीवीआईपी के प्रोग्राम के दौरान क्वारब से शीतला होते हुए खुटानी की ओर आएगा।
  • हल्द्वानी से भवाली भीमताल की तरफ आने वाला ट्रैफिक वाया ज्योलीकोट आयेगा।
  • फ्लीट के जाने के बाद भवाली से हल्द्वानी को जाने वाला ट्रैफिक भवाली से भीमताल तिराहा काठगोदाम तक वन-वे रहेगा।
  • नैनीताल से अल्मोडा को जाने वाला ट्रैफिकसुबह नौ बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ तिराहा-शीतला होते हुए क्वारब को जायेगा।
  • भारी वाहनो का आवागमन वीवीआईपी प्रोग्राम तक पूरी तरह बन्द रहेगा।
  • भवाली, भीमताल से हल्द्वानी को जाने वाला ट्रैफिकसुबह आठ बजे तक ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी की ओर जायेगा।

हल्द्वानी शहर के लिए ये रहेगा डायवर्जन प्लान

  • नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से बाया कालाढूंगी होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।
  • बरेली रोड से आने वाले और नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन मोतीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से बाया कालाढुंगी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे।
  • चोरगलिया रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र जैसे- नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से तीनपानी होते हुए शीतल होटल तिराहा, पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से बाया कालाढुंगी होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • कालाढुंगी रोड से आने वाले सभी वाहन नैनीताल तिराहा कालाढुंगी से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button