Sports

Venkatesh Iyer Marriage: शादी के बंधन में बंधे KKR के वेंकटेश अय्यर, शादी की तस्वीर आई सामने

इस बार की IPL 2024 को ट्रॉफी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम की। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से मात दी। फाइनल मुकाबले में KKR के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए और टीम को विजेता बताया। ऐसे में KKR को चैंपियन बनाने के बाद वेंकटेश ने शादी (Venkatesh Iyer Marriage) कर ली है। ऑलराउंडर शादी के बंधन में बंध गए है। ऐसे में शादी से बल्लेबाज की पहली तस्वीर भी सामने आई है।

शादी के बंधन में बंधे KKR के Venkatesh Iyer

शादी के बाद वेंकटेश की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में उनकी वाइफ भी दिखाई दे रही हैं। फोटो में दोनों को शादी के जोड़े में देखा जा सकता है। इसके अलावा तस्वीर में लोग भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस फोटो पर यूजर्स काफी कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही कपल को बधाई भी दे रहे हैं।

venkatesh-iyer-marriage

ऐसा रहा है वेंकटेश अय्यर का करियर

बात करें वेंकटेश की IPL 2024 में फॉर्म के बारे में तो इस सीजन ऑलराउंडर काफी अच्छे फॉर्म में नजर आए। उन्होंने चार बार पचास रनों से ज्यादा की पारी खेली है। इसके अलावा फाइनल में मैच विनिंग पारी भी वेंकटेश ने ही खेली थी। ऑलराउंडर के करियर को देखा जाए तो वेंकटेश ने दो वनडे मैच और नौ टी 20 मैच खेले हैं। इसके साथ ही आईपीएल में वो 50 मैच खेल चुके हैं।

Back to top button