
उधम सिंह नगर में एक पैदल जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर
गुरुवार को उधम सिंह नगर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर दोराहा से केलोखेडा की ओर जा रहे एक युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। आस-पास मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
जमील अहमद के रूप में हुई मृतक की पहचान
मृतक की पहचान जमील अहमद उम्र 28 वर्ष पुत्र अबरार की रूप में हुई है। जो कि ग्राम भब्बानगला का रहने वाला है। मृतक पैदल घर की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आकर एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
ज्यादा खून बहने से अस्पताल में हुई मौत
घायल अवस्था में जब युवक को आनन-फानन में राहगीरों उसे सीएससी लेकर गए तो उसने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुातिबक जमील अहमद का खून अधिक बह जाने और दिमाग में गंभार चोट के चलते उसकी मौत हो गई।
परिवार में पसरा मातम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। इलाके में युवक की मौत के बाद मातम पसर गया है। युवक के परिजनों का कहना है कि जमील सुबह घर से घूमने के लिए निकला था। उसके घर से निकलने के थोड़ी ही देर बाद उनको दुर्घटना की सूचना मिली। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है।