वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘बवाल’ आज कल काफी सुर्ख़ियों में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर चर्चाएं होती रहती है। ऐसे में फिल्म का पहला गाना मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है।
रोमांटिक है गाना
फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ करने से पहले गाने की ऑडियो रिलीज़ की गई थी। तो वहीं अब फिल्म के पहले गाने का वीडियो रिलीज़ हो चूका है। अरिजीत सिंह के साथ मिथुन ने भी इस गाने में अपनी आवाज़ दी है।
फिल्म का पहला गाना काफी रोमांटिक है। इस गाने की लिरिक्स मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा लिखे गए है। गाने को अरिजीत और मिथुन ने अपनी आवाज़ से और मधुर बना दिया।
फिल्म कब होगी रिलीज?
जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल को मेकर्स पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन बाद में इसको ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया गया। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी।
जाह्नवी और वरुण की नई जोड़ी
इस फिल्म में वरुण और जाह्नवी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे। हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भायी। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है। निर्देशक ने दंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को प्रड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है।