Entertainmenthighlight

Citadel Hunny Bunny Trailer: सामंथा-वरुण की सिटाडेल का ट्रेलर हुआ जारी, जानें कब होगी रिलीज?

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी का ट्रेलर (Citadel Hunny Bunny Trailer) रिलीज किया जा चुका है। इस सीरीज का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। काफी समय से दर्शक इस सीरीज के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि इसको डायरेक्ट राज और डीके ने किया है।

सीरीज का ट्रेलर हुआ जारी (Citadel Hunny Bunny Trailer)

इस सीरीज का ट्रेलर आपको 90 के दशक में ले जाएगा। रोमांच और एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में जहां वरुण बनी तो वहीं सामंथा रुथ प्रभु हनी के किरदार में नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। ये वैश्विक सीरीज सिटाडेल का हिंदी रीमेक है। जिसके अमेरिकन रीमेक में रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा जोनस दिखाई दिए थे। वर्तमान में प्रियंका सिटाडेल 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं।

सीरीज कब होगी रिलीज

हाल ही में सिटाडेल: हनी बनी का टीजर मेकर्स ने रिलीज किया था। जिसमें दोनों मेन लीड वरुण और सामंथा को एक्शन सीक्वेंस करते हुए दिखाई दिए थे। इस सीरीज में दोनों कलाकार के अलावा के.के. मेनन, साकिब सलीम, सिमरन, सिकंदर खेर, शिवांकीत परिहार, सोहम मजूमदार आदि भी नजर आएंगे। सीरीज सात नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

Back to top button