Big NewsDehradun

दून से दिल्ली रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव

प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह सात बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। यात्री ट्रेन की समय सारणी जरूर देख लें।

दून से दिल्ली रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की आज से शुरूआत हो गई है। आज सुबह सात बजे ट्रेन देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। 25 मई को पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया था। देहरादून और दिल्ली वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से फुल हो चुकी है।

नौ दिनों के लिए फुल है बुकिंग

प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। आने वाले अगले 9 दिनों के लिए ट्रेन की बुकिंग फुल हो चुकी है।

ये ट्रेन देहरादून से दिल्ली के बीच सफर में लोगों का काफी समय बचाएगी। ये ट्रेन 302 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। ये ट्रेन इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी।

कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उपासना ट्रेन जो कि रात 10 बजकर 05 मिनट पर निकलती है। वो अब दून से नौ बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। जबकि देहरादून से रात 10 बजकर पांच मिनट पर निकलने वाली कुंभ एक्सप्रेस भी नौ बजकर 45 मिनट पर निकलेगी।

ट्रेनों की समय देखना ना भूलें यात्री

दिल्ली से देहरादून पहुंचने वाली जनशताब्दी पांच मिनट पहले पहुंचेगी। जनशताब्दी ट्रेन पहले रात नौ बजकर 15 मिनट पर दून पहुंचती थी।

इसके साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के चलते देहरादून से देश के अन्य शहरों व अन्य शहरों से दून आने वाली लगभग सभी ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि ट्रेनों की समय सारणी देख कर ही कुछ मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचे। जिससे आप किसी भी परेशानी से बच पाएंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button