DehradunBig NewsUttarakhand

25 मई से दून-दिल्ली के बीच दौड़ेगी vande bharat express train, मात्र तीन घंटे का होगा सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। 25 को नई दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाएंगे। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर ये जानकारी सांझा की।

सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई को प्रधानमंत्री के कर कमलों से उत्तराखंड को vande bharat express train की सौगात मिलने जा रही है। जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी। सीएम धामी ने आगे लिखा कि इस अभूतपूर्व सौगात के लिए प्रधमंत्री का सभी प्रदेशवासियों की ओर से करोड़ों बार आभार।

साढ़े तीन घंटे में देहरादून से दिल्ली पहुंचाएगी vande bharat express train

शुक्रवार को उत्तर रेलवे के अधिकारियों की एक टीम देहरादून पहुंची। टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने देहरादून से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यह 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। जो 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि देहरादून से दिल्ली का सफर करीब साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा।

ये होगी vande bharat express train की विशेषता

  • vande bharat express train पूरी तरह से स्वदेश निर्मित और देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है।
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस वंदे भारत एक्सप्रेस।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस में जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी, वाई-फाई युक्त, वैक्यूम आधारित बायो टायलेट, आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं।
  • वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे लगे हैं।
  • वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक घुमाया भी जा सकता है।
  • एसी चेयरकार का किराया 915 रुपए तथा एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1425 रुपए तक हो सकता है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button