Trendinghighlight

धरने पर बैठी महिला!, पानी पूरी वाले ने 20 के खिलाए केवल चार गोलगप्पे, कहा- हमेशा ऐसा ही करता है…Video

सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते हुए आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे देखकर लगता है कि बस अब यहीं देखना बाकी रह गया था। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रही है।

जिसमें एक महिला बीच सड़क पर धरने पर बैठ गई है। धरने की वजह आपको अटपटी लग सकती है। महिला धरने पर इसलिए बैठी क्योंकि पानी पूरी वाले ने उसे 20 रुपए के केवल चार गोलगप्पे खिलाए। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?

धरने पर बैठी महिला!, पानी पूरी वाले ने 20 के खिलाए केवल चार गोलगप्पे

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क के बीचो-बीच बैठी हुई है। महिला बीच सड़क पर धरने पर इसलिए बैठी है क्योंकि गोलगप्पे वाले ने उसे 20 रुपए के छह गोलगप्पे नहीं खिलाए। इसी से नाराज होकर वो वहां बैठ गई। महिला के धरने से ट्रैफिक जाम लग गया।

View this post on Instagram

A post shared by NDTV (@ndtv)

महिला का वीडियो हो रहा वायरल

वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।जिसके कैप्शन में लिखा है, “दीदी नाराज हो गई, नाराज भी ऐसी हुई धरने पर बैठ गई, कारण जानकर आप चौक जाएंगे गुजरात के वडोदरा में गोलगप्पे कम खिलाने पर सड़क में धरने पर बैठी महिला गोलगप्पे वाले 20 रुपये में 6 पानीपुरी की जगह खिलाए चार गोलगप्पे, गुजरात के वडोदरा में सड़क पर बैठी महिला, DIAL 112 टीम ने स्थिति को संभाला।”

Back to top button