Big NewsDehradun

नहीं दिखा DGP और SSP की अपील का असर, भारी बारिश में पुलिस जवानों के परिजन पहुंचे गांधी पार्क

Big breaking from dehradun

देहरादून : उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों में ग्रेड पे के मामले पर तमाम दलीलों व अपीलों का असर नहीं दिखा। तेज बारिश के बीच पुलिस परिजनों ने गांधी पार्क पहुंचकर सांकेतिक विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर महिलाये गांधी पार्क पहुंची और ग्रेड पे को लेकर हक की मांग की।

आपको बता दें कि कैनिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वयं कुछ दिनों पहले बयान जारी कर जल्द से जल्द हल निकाले जाने का भरोसा दिया था।डीजीपी अशोक कुमार ने भी कल प्रदर्शन को लेकर अपील की थी और देहरादून एसएसपी नहीं थी पुलिस के परिजनों से अपील करते हुए धैर्य बरतने की अपील की थी और कहा था कि सरकार द्वारा इसमें समिति का गठन किया गया है। जल्द इसका हल निकलेगा लेकिन इसके बावजूद पुलिस जवानों के परिजन हाथ में तख्तियां लेकर बारिश में प्रदर्शन करते हुए नजर आए।

Back to top button