Big NewsUttarkashi

उत्तरकाशी ब्रेकिंग : राना चट्टी के पास झज्जर गाड़ उफान पर, हाईवे बंद, कई वाहन फंसे

ankita lokhandeउत्तरकाशी : मानसून का असर अब उत्तराखंड में दिखना शुरु हो गया है। खासतौर पर पहाड़ी जिलों में बारिश ने अपना विकराल रुप दिखाना शुरु कर दिया है। वहीं जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीआरएफ टीम भी अलर्ट कर दी गई है।

वहीं बड़ी खबर उत्तरकाशी से है। जहां तेज बारिश के कारण राना चट्टी के पास झज्जर गाड़ उफान पर आ गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।  वहीं राजमार्ग बंद होने के कारण का कई मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। वहीं कई वाहन मौके पर फंस गए हैं। रेस्कूय का कार्य जारी है।

https://youtu.be/FmJXkFVjTAI

Back to top button