Uttarkashihighlight

उत्तरकाशी के DM ने किया योग, बोले ये शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि मानसिक शांति का है मार्ग

11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को उत्तरकाशी में अनेक स्थानों पर योग कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया. डीएम प्रशांत कुमार आर्या ने मुख्य कार्यक्रम स्थल कीर्ति इंटर कॉलेज में आयोजित योग कार्यक्रम में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और नागरिकों को योग के महत्व के प्रति जागरूक किया.

मानसिक शांति और आध्यात्मिक उत्थान का मार्ग है योग : DM

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर खुद भी योग क्रियाओं का अभ्यास किया और उपस्थित जनसमूह को योग के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डीएम ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मानसिक शांति और आध्यात्मिक उत्थान का भी मार्ग है. नियमित योगाभ्यास व्यक्ति के स्वस्थ, सुखी और तनावमुक्त जीवन में महत्वपूर्ण भूमि निभाता है.

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में किया योग (Yoga in gangotri and yamunotri dham)

डीएम के निर्देशों पर जिले के विभिन्न स्थानों पर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को “योगा फॉर वन अर्थ , वन हेल्थ” आधारित थीम पर आयोजित किया गया. डीएम ने योग कार्यक्रमों के आयोजन पर सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी. बता दें गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के साथ-साथ पुरोला, चिन्यालीसौड में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button