Big NewsDehradun

उत्तराखंड की बेटी ने फिर बढ़ाया मान, दिल्ली में मिला बड़ा सम्मान

breaking uttrakhand news देहरादून: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही डाॅ.नेहा शर्मा ने एक बार फिर उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। फिक्की फ्लो उत्तराखंड की जनरल सेक्रेकटरी और त्रिकोण सोसायटी की अध्यक्ष डाॅ.नेहा शर्मा को स्किल डेवलेपमेंट के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया। नेहा शर्मा अब तक तीन हजार से अधिक महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में स्किल डेवलेपमेंट के बाद आत्मनिर्भर बना चुकी हैं।

दिल्ली सरकार, शिखर आॅर्गेनाइजेशन फाॅर सोशल डवलपमेंट, फिक्की फ्लो उत्तराखंड और त्रिकोण सोसायटी की ओर से आयोजित 7वें नेशनल सीएसआर समिट-2019 में नेहा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शिक्षा के अधिकार क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं पहले से ही संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में सीएसआर की उपयोगिता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों को डा. निशंक ने शिक्षा की उपयोगिता पर जोर डालते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा का बहुत महत्व है और हर बच्चे को शिक्षित होना ही चाहिए।

कार्यक्रम के पहले सेेशन में सीओओ टेक महेंद्रा फाउंडेशन चेतन कपूर, पूर्व केंद्रीय सचिव मिनिस्टी आॅफ फाइनेंस मौ. हलीम खान, जीएम सस्टेनेबिलिटी एंड सीआर आदित्य बिरला ग्रुप डा. लोपामुद्रा प्रियदर्शिनी, वीपी सैमसंग इंडिया सुकेश जैन, डायरेक्टर जनरल इंटरनेशनल चैंबर आॅफ सर्विसेज गुलशन शर्मा ने सीएसआर की उपयोगिता के बारे में बाताया। दूसरे सत्र में हेड सीएसआर पीएल इंडस्ट्री लिमिटेड विजय सिंह, फाउंडर स्पर्श गंगा अभियान आरूषी निशंक पोखरियाल, मेंबर फिक्की फ्लो उत्तराखंड एवं एडवोकट त्रिषला मलिक ने संबोधित किया।

Back to top button